हाइलाइट्स
विराट कोहली ने भी तीसरे टी20 में जड़ा अर्धशतक
अब साउथ अफ्रीका से 28 सितंबर से है मुकाबला
नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस समय टी20 के बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं और वे शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में (IND vs AUS) उन्होंने 36 गेंद में 69 रन की बेहतरीन पारी खेली. स्ट्राइक रेट 192 का रहा. 5 चौके और 5 छक्के जड़े. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 186 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 19.5 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया. सूर्यकुमार यादव के अलावा विराट कोहली ने भी अर्धशतक जड़ा. यह जीत इसलिए भी अहम है, क्योंकि पहले मैच में भारत को हार मिली थी.
बीसीसीआई ने अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव की बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इसमें सूर्यकुमार यादव यह कहते दिख रहे हैं कि वे मैच के पहले दिन बुखार और पेट दर्द से पीड़ित थे. उन्होंने अक्षर पटेल से कहा, मौसम बदला था. मुझे बुखार था और पेट दर्द था. मैंने 3 बजे डॉक्टर और फीजियो से बातचीत की और कहा मुझे कोई भी गोली दो, लेकिन ठीक करो. अगर यह वर्ल्ड कप का फाइनल होता तो क्या होता. ऐसे में हर हालत में मैच मिस नहीं कर सकता.
मुझे भी बताओ
अक्षर पटेल ने कहा कि सूर्यकुमार आपने जो दवाई ली, मुझे भी बताओ, ताकि मैं भी अच्छा प्रदर्शन कर सकूं. अपने प्रदर्शन पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मैं मेरा काम होता है मैदान पर जाकर खुद को साबित करने का. जब आपका सक्सेस रेट 75 फीसदी होता है तो यह अच्छा माना जाता है. इस कारण मैं ऐसे ही खेलता हूं. मालूम हो कि सूर्यकुमार ने सीरीज के पहले मैच में भी 26 गेंद पर 46 रन की आक्रामक पारी खेली थी. 2 चौके और 4 छक्के लगाए.
भारत को 5 कमियों को करना होगा दूर, नहीं तो टी20 वर्ल्ड कप की उम्मीदों को लग सकता है झटका
टीम इंडिया को अब साउथ अफ्रीका से 28 सितंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. यह वर्ल्ड कप से पहले अंतिम सीरीज है. 32 साल के सूर्यकुमार का टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड बेहतरीन है. वे अब तक 31 मैच की 29 पारियों में 37 की औसत से 926 रन बना चुके हैं. शतक और 7 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 175 का है, जो बेहतरीन है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Australia, Axar patel, India vs Australia, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : September 26, 2022, 11:37 IST