हाइलाइट्स
विराट को मोहाली में मिला खास गिफ्ट
महिला फैन के साथ भावुक हुए किंग कोहली
कोहली ने फैन के साथ तस्वीर भी खिंचाई
नई दिल्ली. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में बल्लेबाजी के आधार स्तंभ विराट कोहली (Virat Kohli) के चाहने वालों की संख्या लाखों में है. उनके फैंस अक्सर उनका ऑटोग्राफ या उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लालायित रहते हैं. कोहली के एक ऐसे ही फैंस का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक महिला फैन किंग कोहली को उनकी ही एक तस्वीर भेंट करते हुई नजर आ रही है.
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में सभी खिलाड़ी जब पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम से प्रैक्टिस कर बाहर निकल रहे थे तब कोहली की एक फैन उनसे मिलने वहां पहूंच गई. इस दौरान महिला प्रशंसक ने अपने स्टार खिलाड़ी को उनकी ही तस्वीर गिफ्ट की. इस दौरान किंग कोहली भी अपने फैन से मिले तस्वीर को देखकर काफी प्रसन्न नजर आए. यही नहीं तस्वीर के साथ वह एक छण के लिए काफी भावुक भी दिखे.
यह भी पढ़ें- स्मृति मंधाना ने हासिल की खास उपलब्धि, मिताली राज का रिकॉर्ड भी किया ध्वस्त
भारतीय क्रिकेटर ने अपने इस खास फैन का दिल रखने के लिए एक तस्वीर भी साथ में खिंचवाई. इस सुखद पल का एक वीडियो पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने भी शेयर किया है. जिसमें कोहली महिला फैन के साथ नजर आ रहे हैं.
बात करें पहले टी20 मुकाबले में कोहली के प्रदर्शन के बारे में तो वह कुछ खास करिश्मा दिखाने में नाकामयाब रहे. वह टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए दो रन बनाने में कामयाब रहे. भारतीय बल्लेबाज ने इस दौरान कुल सात गेंदों का सामना किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Cricket Team, Mohali, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 22:38 IST