हाइलाइट्स
आईसीसी ने महिला टी20 विश्व कप 2023 का शेड्यूल जारी किया
भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 12 फरवरी, 2023 को होगा
नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साउथ अफ्रीका में अगले साल यानी 2023 में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है. महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत 10 फरवरी को मेजबान दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबले से होगी. टूर्नामेंट का फाइनल 26 फरवरी को खेला जाएगा. खिताबी मुकाबले के लिए रिजर्व-डे भी रखा गया है. 10 देशों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-2 में हैं. इस ग्रुप में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और आयरलैंड भी हैं. वहीं, ग्रुप-ए में पांच बार की चैम्पियन टीम ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश हैं.
बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमों ने क्वालिफायर के जरिए टी20 विश्व कप का टिकट कटाया है.
जानें भारत के मुकाबलों का शेड्यूल
भारत का दूसरा मुकाबला 15 फरवरी को केपटाउन में वेस्टइंडीज से होगा. भारतीय टीम 18 फरवरी को इंग्लैंड से अपना तीसरा मुकाबला खेलेगी. 20 फरवरी को आयरलैंड से अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी. महिला टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल 23 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल 24 फरवरी को केपटाउन में ही खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है.
भारत का दूसरा मुकाबला 15 फरवरी को केपटाउन में वेस्टइंडीज से होगा. भारतीय टीम 18 फरवरी को इंग्लैंड से अपना तीसरा मुकाबला खेलेगी. 20 फरवरी को आयरलैंड से अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी. महिला टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल 23 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल 24 फरवरी को केपटाउन में ही खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है.
Women’s Asia Cup: स्मृति मंधाना की जगह मिला मौका, 12 मैच बाद जमाई टी20 की पहली फिफ्टी
रोहित के निशाने पर बाबर का रिकॉर्ड, धोनी पीछे छूटे, कोहली से पार नहीं पा सके रिजवान
Women’s Asia Cup 2022: भारत लगा चुका है महिला एशिया कप खिताब का ‘छक्का’, पाकिस्तान को नहीं मिली एक ट्रॉफी
महिला टी20 विश्व कप का ग्रुप स्टेज 10 फरवरी से शुरू होकर 21 फरवरी तक चलेगा. ग्रुप स्टेज में हर टीम बाकी चार टीमों से एक बार भिड़ेगी. हर ग्रुप की दो टॉप टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और फिर इसमें से दो टीमें फाइनल खेलेंगी.
ग्रुप-1: ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश
ग्रुप-2: इंग्लैंड, भारत, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, आयरलैंड
पिछला टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. उसने 8 मार्च, 2020 को मेलबर्न में हुए फाइनल में भारत को 85 रन से हराया था. खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम 19.1 ओवर में 99 रन पर आउट हो गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: T20 World Cup, Women cricket
FIRST PUBLISHED : October 03, 2022, 21:09 IST