हाइलाइट्स
टी20 विश्व कप का आयोजन 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में
ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर लेग स्पिनर कारगर साबित हो सकते हैं
श्रीलंका ने हाल में एशिया कप खिताब अपने नाम किया है
नई दिल्ली. श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan ) का कहना है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) बल्लेबाजों के लिए ‘काल’ बन सकते हैं. मुरलीधरन का मानना है कि यह श्रीलंकाई अबूझ स्पिनर ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. हसरंगा वही गेंदबाज हैं जिन्होंने हाल में यूएई में अपनी टीम को छठी बार एशिया कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. हसरंगा ने एशिया कप 2022 में कुल 9 शिकार किए थे.
50 वर्षीय मुरलीधरन ने कहा कि सभी उनकी नजरें टी20 विश्व कप में वानिंदु हसरंगा पर रहेगी. मुथैया मुरलीधरन ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा, ‘वह टी20 प्रारूप के शानदार गेंदबाज हैं. पिछले दो-तीन वर्षों में उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है.’ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया की परिस्थियों में अंगुली के स्पिनरों की तुलना में लेग स्पिनर को ज्यादा मदद मिलती है. वह बल्लेबाजों के लिए मुश्किल चुनौती पेश करेंगे. बल्लेबाजों को उनके खिलाफ सतर्क रहना होगा.
यह भी पढ़ें:‘उसे वर्ल्ड के बेस्ट सर्जन के पास भेजना चाहिए था…’ ‘स्विंग के सुल्तान’ ने PCB को जमकर कोसा
इंग्लैंड को झटका, पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं जोस बटलर
‘श्रीलंका टीम एशिया कप जीत की हकदार थी’
श्रीलंका ने हाल में एशिया कप खिताब अपने नाम किया है. हसरंगा का एशिया कप में प्रदर्शन शानदार रहा था. मुरलीधरन ने एशिया कप में टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों से हमारी टीम काफी युवा है. एशिया कप में हमने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला. वे इस दौरान सर्वश्रेष्ठ टीम लगे और एशिया कप में जीत के हकदार थे.’ मुरलीधरन लीजेंड्स लीग क्रिकेट में मणिपाल टाइगर्स टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.
‘एशिया कप में अंडरडॉग के रूप में उतरी थी श्रीलंका की टीम’
श्रीलंका की टीम एशिया कप में ‘अंडरडॉग’ के रूप में उतरी थी. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले दासुन शनाका की टीम को कोई भी खिताब का दावेदार नहीं मान रहा था लेकिन इस टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों को हराकर सभी को चौंका दिया. ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप में भी श्रीलंकाई टीम से सभी को चौकन्ना रहना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Muttiah Muralitharan, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Wanindu Hasaranga
FIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 20:56 IST