लंदन. जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल सकेंगे. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने (ECB) शुक्रवार को टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की. लेकिन टीम घोषित होने के 5 घंटे बाद टीम को बड़ा झटका लगा. आक्रामक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) चोटिल हो गए. अब वे ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सकेंगे. ईसीबी ने बताया कि लीड्स में गोल्फ खेलने के दौरान बेयरस्टो के हाथ के निचले हिस्से में चोट लग गई. चोट की सही स्थित का पता लगाने के लिए अगले हफ्ते विशेषज्ञ उनकी जांच करेंगे. टीम की कमान जोस बटलर के पास है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 20:47 IST