हाइलाइट्स
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन का फाइनल 5 अक्टूबर को खेला जाएगा
फाइनल में इंडिया कैपिटल्स की टक्कर भीलवाड़ा किंग्स से होगी
इस सीजन में कुल 4 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दांव पर लगी है
नई दिल्ली. लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन भी पहले की तरह ही रोमांचक रहा. आईपीएल के बाद यह देश में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली टी20 लीग रही. 5 अक्टूबर को इसका फाइनल खेला जाएगा. यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच होगा. कैपिटल्स टीम की कमान गौतम गंभीर के हाथों में है जबकि किंग्स की कप्तानी इरफान पठान संभाल रहे हैं.
लीग के इस सीजन में कुल 4 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दांव पर है. फाइनल जीतने वाली टीम को इनाम के तौर पर 2 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं, रनरअप को एक करोड़ की प्राइज मनी मिलेगी. दूसरे रनर अप के तौर पर गुजरात जायंट्स को 50 लाख रुपये मिलेंगे.
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में फाइनल समेत कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे. लीग के सीईओ और फाउंडर रमन रहेजा ने कहा, ‘इन महान क्रिकेट खिलाड़ियों को एक्शन में और हर मैच में जीत के लिए पूरा जोर लगाते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा. भीलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स दोनों ही मजबूत टीमें हैं और फाइनल वाकई में ब्लॉकबस्टर होने जा रहा है. लीग में कुल 4 करोड़ की प्राइज मनी दांव पर है. इसमें विजेता टीम को 2 करोड़ रुपये मिलेंगे जबकि रनरअप को 1 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे. सेकेंड रनरअप के तौर पर गुजरात जायंट्स को भी 50 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gautam gambhir, Irfan pathan, Legends League Cricket
FIRST PUBLISHED : October 04, 2022, 20:20 IST