हाइलाइट्स
एशिया कप में भारत-श्रीलंका के बीच अहम मैच खेला जा रहा है
भारतीय टीम ने इस मैच के लिए प्लेइंग-XI में एक बदलाव किया है
नई दिल्ली. डिफेंडिंग चैम्पियन भारत की एशिया कप के सुपर-4 राउंड में श्रीलंका से टक्कर हो रही है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. श्रीलंका की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है जबकि भारतीय टीम में रवि बिश्नोई के स्थान पर आर अश्विन को शामिल किया गया है.
टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम भी इस पिच पर पहले गेंदबाजी ही करते. इस पिच में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं दिख रहा है. बस, बाद में बल्लेबाजी के लिए और अच्छी हो जाएगी. हमने पाकिस्तान के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी की थी. बस, कुछ रन कम बने थे. पहले बल्लेबाजी के कारण हम खुलकर खेल सकते हैं. एशिया कप के फॉर्मेट को लेकर उन्होंने कहा कि हां, हमारे लिए श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला काफी अहम है. इसी तरह से विश्व कप भी खेला जाएगा. हमें दबाव में बेहतर माइंडसेट के साथ खेलना होगा. अब बहुत ज्यादा मुकाबले हार नहीं सकते.’
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर रोहित ने कहा, ‘वो मुकाबला कड़ा था. इस तरह के मैच से हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है. जब आप इस तरह के स्कोर का बचाव कर रहे होते हैं, तो हमें और भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है. श्रीलंका के खिलाफ भी हमें ऐसा ही एक मौका मिलेगा. इस बार हमें सही करना होगा. इस विकेट पर घास कम है और सूखी नजर आ रही है. इसका मतलब बल्लेबाजी के लिए विकेट अच्छी होगी.’
श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने कहा, ‘दुबई में पिछले 10-12 मुकाबलों को देखें, तो सब में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने लक्ष्य का पीछा कर लिया है. हम पिछले मुकाबलों की लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है.’
भारत की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
श्रीलंका की प्लेइंग-XI: पथुम निसंका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असालंका, धनुष्का गुनातिलका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्ष्णा, असिथा फर्नांडो, दिलशान मधुशनाका.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, Avesh khan, Dasun Shanaka, Dinesh karthik, India Vs Sri lanka, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 19:27 IST