हाइलाइट्स
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 10 टी20 हुए
टीम इंडिया ने 80 फीसदी मुकाबले जीते हैं
नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने को तैयार है. टी20 के रिकॉर्ड को देखें, तो (IND vs PAK t20i Asia Cup 2022 Head To Head Record List) भारत का पलड़ा भारी है. भारत ने एशिया कप के मौजूदा सीजन में (Asia Cup 2022) अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और ग्रुप राउंड के दोनों मुकाबले जीते हैं. पहले मैच में रोहित शर्मा की अगुआई में टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी. फिर हॉन्गकॉन्ग पर 40 रन से जीत दर्ज की. भारतीय टीम ग्रुप-ए में टॉप पर रही. टीम अब सुपर-4 के लिए तैयार है. उसे अपने पहले मुकाबले में कल यानी 4 सितंबर को फिर पाकिस्तान से भिड़ना है.
टी20 इंटरनेशनल के रिकॉर्ड को देखें, तो भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 10 मुकाबले खेले गए हैं. भारतीय टीम 8 मुकाबले जीतने में सफल रही है. यानी भारत ने 80 फीसदी मुकाबले जीते हैं. दूसरी ओर बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम सिर्फ 2 ही मैच जीत सकी है. दोनों टीमों के बीच खेले गए अंतिम 5 टी20 मैच की बात करें, तो भारतीय टीम ने 4 जबकि पाकिस्तान ने एक मुकाबला जीता है. दोनों देशों के बीच विवाद के कारण 15 साल में सिर्फ 10 ही टी20 के मुकाबले खेले जा सके हैं.
एशिया कप में भारत हारा ही नहीं
टी20 फॉर्मेट में एशिया कप दूसरी बार खेला जा रहा है. पहली बार 2016 में इसका आयोजन बांग्लादेश में किया गया था और टीम इंडिया तब चैंपियन बनी थी. तब भी एक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. पाकिस्तान की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 83 रन ही बना सकी थी. हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट लिए थे. जवाब में भारत ने लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. विराट कोहली ने 49 रन बनाए थे. इस तरह से टी20 एशिया कप में अब तक पाकिस्तान की टीम भारत को नहीं हरा सकी है.
एशिया कप का यह ओवरऑल 15वां सीजन है. भारतीय टीम ने सबसे अधिक 7 बार खिताब जीता है. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम सिर्फ 2 ही खिताब जीत सकी है. यानी उसका रिकॉर्ड यहां अच्छा नहीं है. श्रीलंका ने 5 बार टाइटल पर कब्जा किया है. मौजूदा सीजन में भी श्रीलंका की टीम सुपर-4 में पहुंच चुकी है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुडा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार.
रवींद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, टीम इंडिया को करारा झटका, घुटने की होगी सर्जरी
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, Babar Azam, India vs Paksitan, Pakistan, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 20:21 IST