हाइलाइट्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में फाइनल मुकाबला
तीन टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर
नई दिल्ली. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज (25 सितंबर) हैदराबाद में टी20 मैच खेलना है. यह तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला है. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे से खेला जाएगा. फिलहाल तीन टी20 मैचों सीरीज में 1-1 से बराबर है.
मौसम रिपोर्ट
हैदराबाद में शाम का तापमान 24-25 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. आर्द्रता लगभग 80 प्रतिशत रहने की उम्मीद है और ओस भी मैच में अहम भूमिका निभाएगी. हैदराबाद में शाम 5 बजे के करीब बारिश का अनुमान है. बारिश को देखते हुए दोनों टीमों के कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. ताकि लक्ष्य का पीछा करने में आसानी हो. नागपुर में भी बारिश के चलते महज 8-8 ओवर का ही खेल हो सका था. भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी.
पिच रिपोर्ट
राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम का विकेट ऐतिहासिक रूप से बल्लेबाजों के मुफीद रहा है. इस वेन्यू पर अब तक छह टेस्ट, छह वनडे और सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला हो चुका है. आखिरी बार भारतीय टीम ने यहां साल 2019 में टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. तब टीम ने विराट कोहली ने नाबाद 94 रनों की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज के खिलाफ 209 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को यहां कम से कम 180 का स्कोर बनाना होगा.
टीम इस प्रकार हैं:
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जंपा.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aaron Finch, Hyderabad, India vs Australia, Rohit sharma, Weather Report
FIRST PUBLISHED : September 25, 2022, 06:44 IST