मोहाली. भारत और इंग्लैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के आईएस ब्रिंदा स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. टॉस के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि जसप्रीत बुमराह पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे. वहीं, ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक बतौर विकेटकीपर खेल रहे हैं. उमेश यादव को तीन साल बाद सफेद गेंद क्रिकेट में टीम इंडिया में वापसी करने का मौका मिला है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिश, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जंपा और जोश हेजलवुड.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aaron Finch, India vs Australia, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 18:38 IST