हाइलाइट्स
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में दूसरा टी20 खेला जा रहा है
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी
बारिश के कारण मैच सिर्फ 8-8 ओवर का हो रहा है
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में दूसरा टी20 खेला जा रहा है. वैसे तो फैंस को 20-20 ओवर के मैच की उम्मीद थी. लेकिन, एक दिन पहले हुई बारिश के कारण फैंस की यह उम्मीद धुल गई. आउटफील्ड गीला होने के कारण मैच ढाई घंटे देरी से शुरू हुआ और ओवर भी कम होकर 8 हो गए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. 8 ओवर का मैच होने के कारण भारतीय टीम 4 गेंदबाजों के साथ ही उतरी. जसप्रीत बुमराह को उमेश यादव की जगह टीम में शामिल किया गया जबकि भुवेश्वर कुमार की जगह ऋषभ पंत टीम में आए. भारत की तरफ से पहला ओवर हार्दिक पंड्या ने फेंका. उनके इस ओवर में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने दो चौकों की मदद से कुल 10 रन बटोरे.
कप्तान रोहित शर्मा ने सबको चौंकाते हुए दूसरा ओवर अक्षर पटेल को दिया. इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट गिरे. पिछले मैच में ओपनिंग करते हुए आतिशी पारी खेलने वाले कैमरुन ग्रीन 5 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए. वहीं, इस ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल ने ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड कर दिया. मैक्सवेल गोल्डन डक का शिकार हुए. वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
इसके बाद चौथे ओवर में अक्षर ने टिम डेविड को क्लीन बोल्ड कर दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम पावरप्ले के पहले 2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 19 रन ही बना सकी और आधे ओवर यानी 4 ओवर पूरे होने पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 35 रन था. जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया की पारी के पांचवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए थे और अपने पहले ही ओवर में बुमराह ने खतरनाक दिख रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एऱॉन फिंच को क्लीन बोल्ड कर दिया.फिंच 15 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए. बुमराह ने अपने कोटे के 2 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिया
आखिरी के ओवरों में एक बार फिर मैथ्यू वेड ने टीम इंडिया की परेशानी बढ़ाई और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पारी के आखिरी यानी 8वें ओवर में हर्षल पटेल की गेंदों पर तीन छक्के मारे. हर्षल के इस ओवर में 19 रन आए. वेड 20 गेंद में 43 रन बनाकर नाबाद रहे. हर्षल ने 2 ओवर में 32 रन लुटाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aaron Finch, Axar patel, India vs Australia, Jasprit Bumrah, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : September 23, 2022, 22:19 IST