हाइलाइट्स
विराट कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा
कोहली ने अपने इंटरनेशनल टी20 करियर में पहली बार सेंचुरी जड़ी
कोहली के जिगरी दोस्त ने उनके 71वें शतक से जुड़ा बड़ा राज खोला
नई दिल्ली. जिस पल….जिस पारी और जिस अंदाज का सबको 3 साल से इंतजार था. आखिरकार वो पूरा हो ही गया. वो भी धमाकेदार अंदाज में. किंग कोहली इज बैक. जी हां, विराट कोहली ने पूरे दमखम से इस बात का ऐलान कर दिया है कि उनका खोया फॉर्म लौट आया है. अब विरोधी टीमों की खैर नहीं. एशिया कप के अपने आखिरी मुकाबले में भारत की टक्कर अफगानिस्तान से थी. इस मैच में रोहित शर्मा को आराम दिया गया था. ऐसे में विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत की. उन्होंने पहले कुछ ओवर तो संभलकर खेले. लेकिन, इसके बाद जो बल्लेबाजी की, वो काफी वक्त बाद देखने को मिली. इसके साथ ही उनके शतकों का सूखा खत्म हुआ. उन्होंने 83 पारियों और 1021 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक ठोका. वो भी महज 53 गेंद में और छक्के के साथ.
विराट भारतीय पारी के पहले ओवर में खेलने आए और 61 गेंद में 122 रन बनाकर नाबाद लौटे. यह टी20 में किसी भी भारतीय बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है. कोहली को 71वें शतक की हर कोई बधाई दे रहा है. लेकिन, शायद ही यह किसी को पता हो कि उन्होंने एक दिन पहले ही अपने जिगरी दोस्त को यह इशारा कर दिया था कि वो एशिया कप के आखिरी मैच में कुछ बड़ा करेंगे. यह दोस्त कोई और नहीं, एबी डिविलियर्स हैं. उन्होंने कोहली के 71वें शतक के बाद ट्वीट कर इसका खुलासा किया. उन्होंने लिखा, कल जब मैंने विराट से बात की, तो मुझे पता चल गया था कि कुछ तो अंदर ही अंदर पक रहा है. बहुत अच्छा खेले मेरे दोस्त.
बता दें कि डिविलियर्स और विराट के बीच गहरी दोस्ती है. दोनों लंबे वक्त तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से आईपीएल खेल चुके हैं. कुछ वक्त पहले ही डिविलियर्स ने कहा था कि विराट जल्दी लय में लौटेंगे और शतक ठोकेंगे और कोहली ने इस बात को अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर-फोर मुकाबले में पूरा कर दिखाया.
सुनील छेत्री ने भी विराट को बधाई दी
डिलिवियर्स के अलावा बीसीसीआई ने भी विराट को 71वें इंटरनेशनल शतक की बधाई दी. बीसीसीआई ने उनका वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जिस माइलस्टोन का हम सभी इंतजार कर रहे थे. वो आज पूरा हो गया.’
The milestone we’d all been waiting for and here it is!
71st International Century for @imVkohli 🔥💥#AsiaCup2022 #INDvAFGpic.twitter.com/hnjA953zg9
— BCCI (@BCCI) September 8, 2022
विराट के दोस्त और फुटबॉलर सुनील छेत्री ने भी ट्वीट किया, ‘आप क्लास को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं. यह शतक. इसकी कीमत सोने से भी ज्यादा है. वो मुस्कान? अमूल्य. चमकते रहे चैम्पियन.’
रैना भी विराट की पारी से गदगद
सुरेश रैना ने लिखा, ‘इंटरनेशनल टी20 में पहला शतक. विराट के लिए बहुत खुश हूं. आप इसके हकदार हैं. इस शानदार पारी का जितना सम्मान किया जाए, उतना कम.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: AB De Villiers, Asia cup, BCCI, India vs Afghanistan, Suresh raina, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 22:09 IST