नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa 2nd T20) के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच गुवाहाटी के बारसापारा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. बत्ती गुल होने जाने की की वजह से खेल लगभग 10 मिनट तक रुका रहा.
साउथ अफ्रीका पारी के तीसरे ओवर में स्टेडियम की एक फ्लड लाइट (Flood Lights) अचानक बंद हो गई. जिसके बाद खेल को लगभग 10 मिनट तक रोक दिया गया. बत्ती गुल होने की वजह से जब खेल को रोका गया तब प्रोटियाज टीम ने 2 विकेट पर 5 रन बना लिए थे. उस समय एडेन मार्करम और क्विंटन डिकॉक क्रीज पर थे. गेंदबाजी दीपक चाहर कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: ‘हिटमैन’ ने 400वें T20 मैच को बनाया यादगार… यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने
VIDEO: भारत बनाम साउथ अफ्रीका LIVE मुकाबले में मैदान पर आया सांप, मची अफरातफरी
सूर्यकुमार यादव ने खेली तूफानी पारी
सूर्यकुमार यादव और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल की आक्रामक अर्धशतकीय पारियों की दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 विकेट पर 237 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंद में 61 रन की पारी के दौरान पांच छक्के और इतने ही चौके जड़े. उन्होंने 18 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जो भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. उन्होंने इसके साथ ही विराट कोहली ( नाबाद 49) के साथ तीसरे विकेट के लिए 43 गेंद में 102 रन की साझेदारी की.
भारतीय पारी के दौरान मैदान पर आया सांप
इससे पहले भारतीय पारी के दौरान मैदान पर अचानक सांप के आ जाने से खिलाड़ियों मे हड़कंप मच गया. हालांकि सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. गुवाहाटी के बारसापारा इंटरनेशनल स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs South Africa
FIRST PUBLISHED : October 02, 2022, 21:46 IST