हाइलाइट्स
भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमें रविवार को भिड़ेंगी
एशिया कप 2022 में दूसरी बार आमने सामने होंगी
भारत ने लीग स्टेज पर पहले मैच में पाक को दी थी पटखनी
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की क्रिकेट टीमें एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में रविवार (4 सितंबर) को आमने सामने होंगी. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम मौजूदा एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के लीग स्टेज के अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान को पटखनी दी थी. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी के हौसले बुलंद हैं. टीम इंडिया पिछले 8 दिन के भीतर फिर पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए तैयार है. भारत ने लीग स्टेज पर अपने सभी दोनों मैच जीते जबकि पाकिस्तान ने एक जीत के साथ सुपर 4 में कदम रखा है.
भारत और पाकिस्तान की टीमें कुल 10 बार टी20 इंटरनेशनल मैचों में आमने सामने हुई हैं. दोनों टीमें छह बार टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ी हैं जबकि दो बार दोनों का सामना एशिया कप में हुआ है. भारत और पाकिस्तान ने साल 2012 में भी दो टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान भारत ने 8 मैचों में बाजी मारी है वहीं पाकिस्तान के हाथ सिर्फ 2 जीत लगी है. ऐसे में आंकड़ों के लिहाज से भारत का पलड़ा भारी है.
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की क्रिकेट टीमों के बीच एशिया कप टी20 सुपर 4 मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 मुकाबला रविवार (4 सितंबर) को खेला जाएगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 मुकाबला दुबई में खेला जाएगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 मुकाबला कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 7 :00 बजे होगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट (IND vs PAK Live Telecast) किस चैनल पर होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 मुकाबले की का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+hotstar एप पर देख सकते हैं. मैच की लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 16:42 IST