हाइलाइट्स
यह टूर्नामेंट 10 सितंबर से 2 अक्तूबर तक खेला जाएगा.
सचिन तेंदुलकर इंडिया लीजेंड्स का नेतृत्व करेंगे
लीग में युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, राहुल शर्मा भी शामिल
मुंबई: दिग्गज बल्लेबाज और मास्टर-ब्लास्टर के नाम से प्रसिद्ध सचिन तेंदुलकर रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के दूसरे सत्र में मौजूदा चैंपियन इंडिया लीजेंड्स की अगुवाई करेंगे. पहले सीजन में भी सचिन तेंदुलकर ने इंडिया लीजेंड्स के अगुवाई की थी. सचिन के साथ लीग में युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, राहुल शर्मा जैसे अन्य खिलाड़ी भी हिस्सा लेने को तैयार है.
आयोजकों ने गुरुवार को यह घोषणा की यह टूर्नामेंट 10 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 22 दिन तक अलग अलग स्थानों पर खेला जाएगा टूर्नामेंट का पहला मैच कानपुर में होगा जबकि रायपुर में दोनों सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा. जिन दो अन्य स्थानों पर मैच खेले जाएंगे उनमें इंदौर और देहरादून भी शामिल हैं. इस बार इंडिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, बांग्लादेश लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स समेत कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं.
विराट कोहली ने सिर झुकाकर पूछा-‘क्या है यह’, सूर्यकुमार बोले-पहले कभी ऐसा एहसास नहीं हुआ
इस लीग का मुख्य उद्देश्य देश और विश्व भर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का है. इस सीरीज को भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय का समर्थन हासिल है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा,‘‘ मुझे पूरा विश्वास है कि रोड सेफ्टी विश्व सीरीज सामाजिक बदलाव में अहम भूमिका निभाएगी तथा सड़क और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों का नजरिया बदलने के लिए आदर्श मंच के रूप में काम करेगी.’
Asia Cup: विराट की अर्धशतकीय पारी के बाद अनुष्का शर्मा ने किया कुछ इस तरह रिएक्ट
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘रोड सेफ्टी विश्व सीरीज क्रिकेट के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए बहुत अच्छी पहल है. हम चाहते हैं देश का प्रत्येक व्यक्ति जागरूक रहें और सड़क से जुड़े सभी नियमों और दिशा निर्देशों का पालन करें. इसके लिए हमें लोगों में जागरूकता पैदा करनी है और मुझे पूरा विश्वास है कि यह सीरीज इसमें अहम भूमिका निभाएगी.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anurag thakur, Irfan pathan, Nitin gadkari, Road Safety world series, Sachin tendulkar
FIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 16:33 IST