हाइलाइट्स
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर बाढ़ पीड़ितों की मदद करेंगे.
इसके लिए वह इंग्लैंड के अपने पहले दौरे की ब्लेजर और टाई की नीलामी करेंगे.
वह इसके जरिए पाकिस्तान में बाढ़ प्रभावितों के लिए धन जुटाएंगे.
नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों की मदद के नेक काम में आगे आए हैं. उन्होंने इसके लिए इंग्लैंड के अपने पहले दौरे की ब्लेजर और टाई की नीलामी करने जा रहे हैं. वह इसके जरिए बाढ़ प्रभावितों के लिए धन जुटाएंगे.
शोएब अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आज रात लंदन में नीलामी के लिए मेरी एक बहुत ही बेशकीमती संपत्ति, पाकिस्तान में किए जा रहे बाढ़ राहत कार्यों के लिए प्रस्तुत कर रहा हूं. 1997 में पाकिस्तान ‘ए’ के लिए इंग्लैंड के मेरे पहले दौरे से ब्लेज़र एंड टाई. आज रात 7 बजे रॉयल नेशनल होटल, बेडफोर्ड वे, लंदन में मिलते हैं!”
जसप्रीत बुमराह के पीठ दर्द को लेकर शोएब अख्तर पहले ही जता चुके हैं चिंता

अख्तर अपना खास सामान बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए नीलाम करने जा रहे हैं. (Twitter)
अख्तर आज लंदन के रॉयल नेशनल होटल में अपने ब्लेज़र और टाई की नीलामी करेंगे. ब्लेजर और टाई उनके सबसे बेशकीमती सामानों में से एक हैं. अख्तर ने 1997 में अपने करियर के पहले दौरे पर पहली बार ब्लेज़र पहना था. तब अख्तर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली पाकिस्तान ए टीम का हिस्सा थे.
कपिल देव ने एमएस धोनी के साथ शेयर की PHOTO, रणवीर सिंह ने दिया गजब रिएक्शन
एमएस धोनी और कपिल देव उठा रहे US Open का लुत्फ, VIDEO हुआ वायरल
इंग्लैंड जिसे गलत समझे, क्रिकेट की बाकी दुनिया भी उसे…’ हर्षा भोगले ने इंग्लिश मीडिया को जमकर लताड़ा
इससे पहले पीसीबी ने अपने गेटवे मनी का एक हिस्सा बाढ़ राहत के लिए दान किया था. युवा गेंदबाज नसीम शाह ने एशिया कप में पैसे जुटाने के लिए अपना छक्का मारने वाला बल्ला नीलाम कर दिया. पाकिस्तान क्रिकेट ने भी बाढ़ पीड़ितों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में एक खास जर्सी पहनी थी. बाबर आजम एंड कंपनी ने भी अपनी खास जर्सी के साथ ब्लैक आर्मबैंड पहना था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: London, Pakistani cricketer, Shoaib Akhtar
FIRST PUBLISHED : September 30, 2022, 23:24 IST