उन्होंने आगे कहा, ”मेरा साप्ताहिक फिटनेस रूटीन में जिम के 4 सेशन, दौड़ने के 2-3 सेशन, 2-3 नेट सेशन और अंत में 4-5 योग सेशन शामिल हैं. इस तरह मैं पूरे एक हफ्ते के लिए अपनी फिटनेस की योजना बनाता हूं.” धवन के पसंदीदा वर्कआउट में डेडलिफ्ट, चेस्ट, बैक और स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज शामिल हैं. (Shikhar Dhawan/Instagram)