ट्विटर पर सिर्फ 6 लोग ही ऐसे हैं जिनके अकाउंट को 10 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. इस लिस्ट में अमेरिका पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (133 मिलियन), जस्टिन बीबर (114), केटी पैरी (109 मिलियन), रिहाना (107 मिलियन), एलन मस्क (105.5 मिलियन) और रोनाल्डो (103.2 मिलियन) शा्मिल हैं. (twitter.com/farhan4128)