हाइलाइट्स
विराट कोहली 49 रन बनाकर आउट हुए
कोहली के टी20 में 11 हजार रन पूरे
विराट के निशाने पर पोलार्ड और मलिक का रिकॉर्ड
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में नाबाद 49 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. विराट ने इस दौरान टी20 क्रिकेट में अपने 11000 रन भी पूरे कर लिए. कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
विराट कोहली ने गुवाहाटी के बारसापारा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 28 गेंदों पर 7 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 49 रन बनाए. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 238 रन का लक्ष्य रखा है. विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की. उन्होंने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर चौथे विकेट पर नाबाद 28 रन जोड़े.
यह भी पढ़ें:‘हिटमैन’ ने 400वें T20 मैच को बनाया यादगार… यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने
VIDEO: भारत बनाम साउथ अफ्रीका LIVE मुकाबले में मैदान पर आया सांप, मची अफरातफरी
विराट कोहली चौथे नंबर पर
विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 11 हजार या इससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर हैं. उनके नाम अब 354 टी20 मैचों में 11030 रन हो गए हैं. वह फटाफट क्रिकेट में 6 शतक और 82 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 122 का है और स्ट्राइक रेट करीब 133 का. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल के नाम हैं. गेल ने 463 मैचों में 14562 रन बनाया है. उसके बाद कायरन पोलार्ड ने 614 मैचों में 11915 बनाया है. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शोएभ मलिक हैं. मलिक ने 481 मैचों में 11902 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में विराट के बाद डेविड वॉर्नर (10870) का नंबर आता है.
भारत ने 3 विकेट पर 237 रन बनाए
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर तीन विकेट पर 237 रन बनाए. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव (61), लोकेश राहुल (57) ने अर्धशतकीय पारियां खेली जबकि विराट कोहली ने नाबाद 49 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hindi Cricket News, Ind vs sa, India vs South Africa, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : October 02, 2022, 21:05 IST