हाइलाइट्स
कोहली ने अपनी पारी में 12 चौका और 3 छक्का जड़ा
वे सबसे अधिक शतक के मामले में नंबर-2 पर पहुंचे
दुबई. विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने शतक के इंतजार को खत्म कर दिया है. उन्होंने 1021 दिन बाद शतक जड़ा. टी20 एशिया कप (Asia Cup 2022) के एक मुकाबले में वे अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रन बनाकर नाबाद रहे. 83 पारी के बाद उन्होंने शतक जड़ा. उन्होंने 61 गेंद का सामना किया. 12 चौका और 6 छक्का जड़ा. स्ट्राइक रेट 200 का रहा. मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 212 रन बनाए हैं. हालांकि टीम सुपर-4 के पहले 2 मैच हारने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. कोहली ने टूर्नामेंट में तीसरी बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया. इसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल है. कोहली ने शतक लगाने के बाद कहा कि यह शतक पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका को समर्पित है.
विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था. उन्होंने 22 दिसंबर 2017 को इंदाैर में श्रीलंका के खिलाफ 118 रन बनाए थे. वे ओवरऑल टी20 में शतक जड़ने वाले छठे भारतीय हैं. रोहित ने सबसे अधिक 4 शतक लगाए हैं. केएल राहुल ने 2 शतक जड़ा है. वहीं कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा और सुरेश रैना ने एक-एक बार ऐसा किया है.
The moment Virat Kohli silenced his critics and smashed his 71st century and also his maiden T20i hundred. pic.twitter.com/OkzRAWDzqr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 8, 2022
नंबर-2 पर पहुंचे
विराट कोहली इसी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर-2 पर पहुंच गए हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट के 468 मैच में 71 शतक लगाया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 560 मैच में 71 शतक जड़े हैं. भारत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर इस मामले में नंबर-1 पर हैं. उन्होंने 664 मैच में 100 शतक लगाया है. अब कोहली की नजर पोंटिंग को पीछे छोड़ने पर है.
विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल का पहला शतक जड़ा, 1021 दिन इंतजार खत्म
टेस्ट में लगाए हैं 27 शतक
विराट कोहली के शतकों के रिकॉर्ड को देखें, तो उन्होंने 102 टेस्ट में 27 शतक जड़े हैं और 8074 रन बनाए हैं. वनडे में पूर्व कप्तान ने 262 मैच में 12344 रन बनाए हैं. 43 शतक लगाया है. सचिन के बाद शतक के मामले में वे दूसरे नंबर पर हैं. सचिन ने वनडे में सबसे अधिक 49 शतक लगाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में कोहली ने 104 मैच में 3584 रन बनाए हैं. एक शतक और 32 अर्धशतक लगाया है. कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट का अंतिम शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. कोलकाता में खेले गए इस डे-नाइट टेस्ट में उन्होंने 136 रन बनाए थे. भारत ने यह मैच पारी और 46 रन से जीता था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anushka sharma, Asia cup, India vs Afghanistan, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 21:50 IST