हाइलाइट्स
पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह मंगलवार को पीसीए स्टेडियम पहुंचे थे
युवराज-हरभजन के नाम पर दर्शक दीर्घा का हुआ अनावरण
40 साल के युवी ने 2010 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था
मोहाली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने मंगलवार को पंजाब क्रिकेट संघ (PCA) की ओर से सम्मानित किए जाने के बाद कहा कि राज्य इकाइयों को इंटरनेशनल के साथ घरेलू पूर्व क्रिकेटरों की उपलब्धियों की भी सराहना की जानी चाहिए. लगभग दो दशक तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद 40 साल के इस दिग्गज हरफनमौला ने 2019 में संन्यास ले लिया था.
युवराज सिंह मंगलवार को पीसीए (पंजाब क्रिकेट संघ) स्टेडियम में पहुंचे थे. घरेलू मैचों में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने इस स्टेडियम में कई मैच खेले हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले के दौरान युवराज और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के नाम पर दो दर्शक दीर्घाओं का अनावरण किया गया.
यह भी पढ़ें:Umesh Yadav T20I: उमेश यादव को प्लेइंग XI में मिला मौका… 43 महीने बाद की T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी
‘सूरज फिर उगेगा और हम फिर कोशिश करेंगे’… T20 World Cup से नजरअंदाज किए जाने पर छलका भारतीय खिलाड़ी का दर्द
भावुक हुए युवराज सिंह
भारत को 2011 विश्व चैंपियन बनाने वाले नायकों में शामिल रहे युवराज यहां बीसीसीआई का ‘ब्लेजर’ पहन कर आए थे. उन से जब इस ‘ब्लेजर’ के बारे में पूछा गया तो वह भावुक हो गए. बकौल युवराज, ‘पीसीए स्टेडियम में इस तरह वापस आकर अच्छा लग रहा है. मैं पहली बार अपने स्टेडियम में बीसीसीआई का ब्लेजर पहन रहा हूं. मेरे पूर्व संघ द्वारा बुलाए जाने पर बहुत अच्छा लग रहा है.’
बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी हुए सम्मानित
बकौल युवराज सिंह,’पीसीए के नए अध्यक्ष गुलजारी इंदर चहल खुद एक क्रिकेटर थे. वह घरेलू हो या अंतरराष्ट्रीय पूर्व क्रिकेटरों को सम्मानित करने के महत्व को जानते हैं. घरेलू खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाना चाहिए.’ पीसीए ने दर्शक दीर्घा के अनावरण के मौके पर पंजाब के पूर्व क्रिकेटरों भारती विज, महेश इंदर सिंह, भारत के वर्तमान चयनकर्ता हरविंदर सिंह, भूपिंदर सिंह सीनियर और भारत के मौजूदा बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ को भी सम्मानित किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Harbhajan singh, Hindi Cricket News, India vs Australia, Yuvraj singh
FIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 20:57 IST