हाइलाइट्स
ओपनर डेविड वॉर्नर पहले ही दौरे से हट चुके हैं
सीरीज के लिए भारतीय टीम हो चुकी है घोषित
मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल (T20 World Cup 2022) फिर से जीतने की तैयारी में लगी हुई है. टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन भी है. कंगारू टीम अपनी तैयारी को पुख्ता करने के लिए भारतीय दौरे पर आ रही है. उसे 3 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs AUS) खेलनी है. लेकिन दौरे से 3 बड़े खिलाड़ी चोट के कारण हट गए हैं. वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है. इसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और मिचेल मार्श शामिल हैं. सीरीज का पहला मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाना है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मिली जानकारी के अनुसार, मिचेल स्टार्क के घुटने, मार्श के एंकल और स्टाेइनिस के साइड में परेशानी है. इनकी जगह नाथन एलिस, डेनियल सैम्स और सीन एबॉट को शामिल किया गया है. ऐसे में टिम डेविड दौरे से डेब्यू कर सकते हैं. स्टीव स्मिथ को नंबर-3 पर मौका मिल सकता है. मालूम हो कि डेविड वॉर्नर पहले ही परिवार के साथ समय बिताने के कारण दौरे से हट चुके हैं. उनका रिकॉर्ड टीम इंडिया के खिलाफ बेहतरीन है.
6 दिन में 3 मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिन में 3 टी20 के मुकाबले खेले जाने हैं. इसके बाद साउथ अफ्रीका को भी भारत आना है. पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली में होना है. दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में और अंतिम मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने द्विपक्षीय सीरीज के अलावा टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी है.
रोहित-राहुल का बल्ला ऑस्ट्रेलिया में हो जाता है शांत, टी20 वर्ल्ड कप में यही है भारत की ओपनिंग जोड़ी
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एस्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोस हेजलवुड, जोस इंग्लिश, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्ड्सन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड और एडम जंपा.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Australia, India vs Australia, Marcus Stoinis, Mitchell Marsh, Mitchell Starc, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india
FIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 12:58 IST