मिताली राज भारत की इकलौती (महिला औऱ पुरुष) क्रिकेटर हैं, जिसने बतौर कप्तान दो वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेले हैं. हालांकि, उनके विश्व चैम्पियन बनने की मुराद पूरी नहीं हो पाई. मिताली राज की अगुवाई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2005 में विश्व कप का फाइनल खेली थी. दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में हुए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 98 रन से हरा दिया था. इसके बाद जुलाई, 2017 में मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय टीम महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचीं थी. लेकिन, तब इंग्लैंड ने भारत के विश्व चैम्पियन बनने के अरमानों पर पानी फेर दिया था. (AFP)