Cricketer Turn Bodybuilder: क्रिस ट्रेमलेट (Chris Tremlett) को पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज के रूप में जाना जाता था. ट्रेमलेट का नाम सामने आते ही लोगों के जेहन में 6 फीट 7 इंच लंबे दुबले-पतले तेज गेंदबाज की छवि दिखाई देने लगती थी. चोट की वजह से इस प्रतिभावान गेंदबाज को 33 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद क्रिस ट्रेमलेट ने अपने शरीर पर ध्यान दिया, और आज वह एक किसी बॉडी बिल्डर से कम नहीं हैं. खुद को फिटनेस लवर बताने वाले ट्रेमलेट की ट्रांसफॉर्मेशन के दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी दीवाने हैं.
Source link
