मुंबई. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में परेशानी की वजह से आगामी 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. टीम इंडिया के लिए यह बड़ा झटका है, साथ ही मैनेजमेंट बुमराह के विकल्प की तलाश कर रहा है. बीसीसीआई ने बुमराह की जगह पर अभी तक किसी खिलाड़ी का चयन नहीं किया है. स्टैंडबाई की सूची में रखे गए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी यदि कोविड-19 से उबरने के बाद पूरी फिटनेस हासिल कर लेते हैं तो उन्हें टीम में लिया जा सकता है. अगर शमी पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो फिर दीपक चाहर या मोहम्मद सिराज में से किसी को विश्वकप टीम में जगह मिल सकती है.
इस बीच, भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि बुमराह की गैरमौजूदगी से जो जगह खाली हुई है उसे भरना लगभग असंभव होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि डेथ ओवरों की गेंदबाजी अब भी टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है. भुवनेश्वर कुमार से लेकर अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल तक, तीनों ने आखिरी तीन ओवर फेंके, खासकर 19वें ओवर में, लेकिन सभी ने रन लुटाए. इसी वजह से भारत को पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टी20 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा, जहां वे 208 रनों का बचाव करने में नाकाम हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jasprit Bumrah, Sunil gavaskar, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india
FIRST PUBLISHED : October 04, 2022, 14:18 IST