हाइलाइट्स
यूपी में कबड्डी खिलाड़ियों को टॉयलेट में खाना परोसने का वीडियो वायरल हो रहा है.
क्रिकेटर शिखर धवन ने इस पर रिएक्शन दिया है. इसे बेदह निराशाजनक बताया है.
धवन ने वीडियो शेयर कर खिलाड़ियों के साथ हुए बुरे व्यवहार पर निराशा जताई है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में महिला कबड्डी खिलाड़ियों को टॉयलेट में रखा खाना परोसने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, खिलाड़ियों के साथ इस तरह किए गए खराब व्यवहार और अव्यवस्था की जमकर आलोचना हो रही है. अब क्रिकेटर शिखर धवन ने भी इस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने वीडियो शेयर खिलाड़ियों के साथ हुए इस तरह के बुरे व्यवहार पर निराशा जताई है. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी वायरल हो रहा है.
स्टार क्रिकेटर धवन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में कबड्डी खिलाड़ियों को शौचालय में खाना खाते हुए देखना बेहद निराशाजनक है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी खेल विभाग से आग्रह है कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए.” बता दें कि वायरल वीडियो में राज्य कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने सहारनपुर आईं महिला खिलाड़ियों के लिए बनाया गया खाना स्टेडियम के टॉयलेट में रखा हुआ दिख रहा था और खिलाड़ी वहां से खाना ले जाती भी दिख रही थी.
This is very disheartening to see Kabaddi players at State level tournament having food in toilet. Would request @myogiadityanath & @UPGovtSports to look into the same and take necessary action. pic.twitter.com/2pekZW8Icx
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) September 21, 2022
वायरल वीडियो में दिखी थी लापरवाही
बता दें कि प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ था और खिलाड़ियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था स्टेडियम में ही की गई है. भोजन स्वीमिंग पूल परिसर में तैयार किया जा रहा है. वहीं कच्चा राशन चेंजिंग रूम और शौचालयों में रखा गया है. वहीं भोजन तैयार करने के बाद भी उसे शौचालय में रखवा दिया. चावल की बड़ी परात और पूड़ियां कागज पर शौचालय के फर्श पर रखी दिखाई दीं. इस मामले में क्षेत्रीय खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना को निलंबित कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Most viral video, Shikhar dhawan, Sports news, UP news
FIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 22:24 IST