हाइलाइट्स
एरोन फिंच ने वनडे से लिया संन्यास
कीवी टीम के खिलाफ तीसरा वनडे होगा आखिरी मुकाबला
पिछले सात वनडे पारियों में महज 26 रन बना पाए
नई दिल्ली. सीमित ओवरों के प्रारूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई करने वाले 35 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज एरोन फिंच (Aaron Finch) ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से संन्यास का ऐलान किया है. आगामी 11 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाला तीसरा एकदिवसीय मुकाबला उनके क्रिकेट करियर का आखिरी एकदिवसीय मुकाबला होगा. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने यह अहम फैसला अपनी लगातार गिरते परफॉर्मेंस की वजह से लिया है.
बता दें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में फिंच का बल्ला पिछले काफी समय से खामोश चल रहा था. वह विपक्षी टीम के खिलाफ प्रत्येक रनों के लिए जूझते हुए नजर आ रहे थे. हाल यह है कि वह पिछले सात एकदिवसीय पारियों में महज 26 ही रन ही बना पाए थे. हालांकि फिंच इसके बावजूद आगामी आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के इन 3 सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों ने जड़े हैं शतक
स्टार बल्लेबाज ने आज सुबह जारी एक बयान में कहा कि, समय आ गया है एक नए कप्तान को अगले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी करने और जीतने का मौका देने का. उन्होंने आगे कहा, ‘यह बेहतरीन अनुभवों के साथ एक शानदार सफर रहा. मैं कुछ शानदार वनडे टीमों का हिस्सा बनने के लिए भाग्यशाली रहा. समान रूप से, मुझे उन सभी का आशीर्वाद मिला है जिनके साथ मैंने खेला है और कई लोग पर्दे के पीछे हैं. मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरा इस सफर में साथ दिया है.
बता दें एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खबर लिखे जाने तक कुल 145 एकदिवसीय मुकाबले खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 141 पारियों में 87.8 की स्ट्राइक रेट से 5401 रन निकले. फिंच के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में 17 शतक और 30 अर्द्धशतक दर्ज है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aaron Finch, Australia Cricket Team, ODI cricket
FIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 07:33 IST