हाइलाइट्स
कोरोनाे के कारण पिछले 2 सीजन बेहद प्रभावित रहे
अंडर-15 महिला क्रिकेट का भी होगा आयोजन
नई दिल्ली. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ( Syed Mushtaq Ali Trophy) और विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड की मेजबानी कोलकाता और अहमदाबाद करेंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अगले कुछ महीनों में 2 ईरानी कप के मुकाबले आयोजित करेगा. घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 11 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होगा जबकि विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट 12 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलेगा. लखनऊ, इंदौर, राजकोट, पंजाब और जयपुर मुश्ताक अली ट्रॉफी के लीग राउंड की मेजबानी करेंगे जबकि मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता और रांची में विजय हजारे के लीग राउंड के मुकाबलों खेले जाएंगे. बीसीसीआई 2020 के बाद पहली बार पूर्ण घरेलू सीजन का आयोजन कर रहा है.
रणजी ट्रॉफी 2020 चैंपियन सौराष्ट्र 1 से 5 अक्टूबर तक शेष भारत की मेजबानी करेगा जबकि मौजूदा चैंपियन मध्य प्रदेश अगले साल 1 से 5 मार्च तक शेष भारत के खिलाफ अपने मैदान पर खेलेगा. बीसीसीआई ने अपनी राज्य इकाइयों से साझा किए कार्यक्रम में यह जानकारी दी है. अपनी पहली रणजी खिताबी जीत के बाद सौराष्ट्र मार्च 2020 में कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण ईरानी कप मैच नहीं खेल पाया था.
शुरुआत दलीप ट्रॉफी से
पहली महिला अंडर-15 एकदिवसीय प्रतियोगिता 26 दिसंबर से 12 जनवरी तक बेंगलुरु, रांची, राजकोट, इंदौर, रायपुर, पुणे में खेली जाएगी. बीसीसीआई के राज्य इकाइयों को भेजे गए नोट के अनुसार, ‘बीसीसीआई को लड़कियों के अंडर-15 एकदिवसीय टूर्नामेंट की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. इस टूर्नामेंट से नई प्रतिभाओं को सामने लाने में मदद मिलेगी.’ सीजन की शुरुआत 8 से 25 सितंबर तक होने वाली दलीप ट्रॉफी के साथ होगी.
Ind vs SL T20i Asia Cup-2022 Live Score: भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला, जल्द होगा टॉस
प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी पारंपरिक घरेलू और विरोधी के मैदान के प्रारूप में लौटेगी. रणजी ट्रॉफी 12 दिसंबर से 20 फरवरी तक चलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Syed Mushtaq Ali Trophy, Vijay hazare trophy
FIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 18:30 IST