हाइलाइट्स
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 7 मैचों की टी20 सीरीज में हराया
आखिरी टी20 में इंग्लैंड ने बनाए थे 209 रन.
पाकिस्तान की टीम 142 रन ही बना पाई.
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर पर टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. रविवार को निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड ने 67 रन से जीत हासिल कर 4-3 से सीरीज अपने नाम की. मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 209 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 8 विकेट पर 142 रन ही बना पाई. मैच के दौरान फैंस बल्लेबाजों से नाराज नजर आए और जमकर उनकी हूटिंग की. इस बात से पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक बेहद खफा हैं.
टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के घर पर लगातार दूसरी सीरीज में हार मिला है. पहले ऑस्ट्रेलिया और अब इंग्लैंड ने उनको घर पर जाकर हराया. हालांकि ऑस्ट्रेलिया एक मात्र टी20 खेलने ही पाकिस्तान पहुंची थी. सात मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड और पाकिस्तान 3-3 की बराबरी पर उतरी थी. डाविड मलान के 78 और हेरी ब्रूक के 46 इंग्लैड ने 209 रन का स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान के 7 बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंचे. शान मसूद ने 43 गेंद पर 56 रन बनाए लेकिन यह पारी जीत के लिए काफी नहीं थी.
I would like to request our fans to avoid such rants at any player as it can badly impact the player’s health and try to support them like you always do, regardless of the results. We play for YOU, we play for PAKISTAN 🇵🇰 Stay blessed ✨
— Imam Ul Haq (@ImamUlHaq12) October 2, 2022
मैच के दौरान हुई पाकिस्तानी खिलाड़ी की हूटिंग
पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक ने एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस से अपील की है कि वह खिलाड़ियों की हूटिंग ना करें. मैच के दौरान कुछ फैंस बल्लेबाज में फ्लॉप होने पर हूटिंग करते नजर आए. इस पर इनाम ने लिखा, मैं फैंस के गुजारिश करूंगा कि किसी भी खिलाड़ी के साथ ऐसी चीजें ना करें. इससे खिलाड़ी के स्वास्थ पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. चाहे नतीजा जो भी हो आप उनको हमेशा ही अपना समर्थन देने की कोशिश करें. हम आपके लिए ही खेलते हैं, हम पाकिस्तान के लिए खेलते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pakistan cricket team, Pakistan vs England
FIRST PUBLISHED : October 03, 2022, 09:16 IST